do not search these things on google else you will have to go to jail

Do not search these things on google else you will have to go to jail

आज का समय में गूगल हमारे लिए इतना जरुरी बन चूका है की लोगो को इसकी आदत सी पड़ चुकी है। इंटरनेट लोगो क लिए एक मुख्य ज्ञान का स्रोत बन चूका है। लोग छोटी से छोटी चीजें भी गूगल सर्च करने लगे है और लोगो को इससे काफी मदद भी मिलती है मगर हर बार ऐसा नहीं होता। कई बार इंटरनेट पर मिली गलत जानकारी के बजह से उनको काफी परेशानी का सामना उठना पड़ता है। क्या आप जानतें हैं गूगल पर कुछ चीजे ऐसी भी हैं जिसके बारे में गूगल पर सर्च करने पर आपको जेल तक जाना पद सकता है । जी हाँ दोस्तों सुनने में आपको थोड़ा अज्जिब जरूर लग रहा होगा पर ये बिलकुल सही है। आज हम आपको बताने वाले हैं की ऐसा क्या है जो गूगल पर सर्च करने पर आपको जेल तक जाना पड़ सकता है | तो चलिए सुरु करते हैं ।

चाइल्ड पोर्न (Child Porn)

अब गूगल पर चाइल्ड पोर्न या बच्चो से संबंधित अश्लील वीडियो या फोटो सर्च करने पर आप बहुत बड़ी मुसीबत में पड़ सकते है। ऐसा kabhi भूलकर भी गूगल पर सर्च ना करें ऐसा करने पर सर्च करने वाले को जेल की हवा तक खानी पड़ सकती है। अब भरता में POCSO ACT 2012 से section 14 के तहत चाइल्ड पोर्न देकना, बनाना, या अपने पास save करके रखना एक क़ानूनी अपराद माना जायेगा और ऐसा करते पकडे जाने पर 5 से 6 साल की सजा का नियम हैं।

बम बनाने की बिधि (How to make bomb)

गूगल पर अगर आपने गति से भी या मजाक में भी बम बनाने की बिधि या बम बनाने के सामना के बारे में सर्च किया तो आप सबसे पहले सुरक्षा एजेंसी की नजरो में आ जायेंगे और फिर किसी भी समय टीम आपकी लोकेशन तक पहुंच सकती है और आप बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं। अगर आप बैठे बिठाये ऐसी किसी मुसीबत में पड़ना नहीं चाहते तो बम बनाने के तरीके या उससे जुड़े सामान को गूगल पर सर्च ना करें।

गर्भपात कैसे करें (How to have an abortion)

हम आपको बता दें की यह आज से नहीं बल्कि बहुत पहले से चला आ रहा है की कोई भी बिना डॉक्टर की सलहा लिए कोई भी गर्भपात नहीं करा सकता और ना ही गर्ब में पल रहे बच्चे के लिंग की जाँच करा सकता है। इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए अब गूगल ने भी उठाया कदम। अब भारत में गूगल पर गर्भपात कैसे करें सर्च करने पर जाना पद सकता है जेल ।

इन चीजों को भी मत खोजो

इन के अलावा अन्य कई ऐसे कीवर्ड्स है जिनको गूगल पर सर्च करने पर आपको परशानी झेलनी पड़ सकती है जैसे सत्ता किंग लीक नंबर, पर्सनल लोन, पेसो का लेने देने करने वाली कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर (जैसे Paytm, GooglePay, PhonePay )। गूगल पर इन चीजों को भी सर्च ना करें क्यों की इन्हे सर्च करने पर आप फर्जीवाले के शिकार हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – 11 Most important psychological facts about girls that every boy should know

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

पति को अपनी पत्नी कि किश लेना पड़ा मेहेंगा देखिये क्या है पूरी कहानी

A man was being beaten up by a group of people at Ram ki Paidi in the Saryu river. यह वायर…